Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़High speed travel at night is becoming a disaster for the youth 16 deaths in 6 months in Dehradun

युवाओं के लिए कहर बन रहा रात का तेज रफ्तार सफर, देहरादून में 6 महीनों में 16 मौतें

  • देहरादून में सड़क हादसे के पीछे पुलिस, तेज रफ्तार को कारण मान रही है। देहरादून में होने वाली दुर्घटनाओं में तेज गति, कार सवार ही नहीं दोपहिया वाहन सवारों की भी जान ले रही है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 11:26 AM
share Share

देहरादून में रात के तेज रफ्तार सफर में हाल के छह महीनों में करीब 16 होनहार युवाओं की जान चली गई। शहर की सड़कों पर फर्राटा भरते वाहनों से हो रहे हादसों में जान गंवाने वालों में युवाओं की संख्या अधिक है। देहरादून में सोमवार देर रात हुए

सड़क हादसे के पीछे पुलिस, तेज रफ्तार को कारण मान रही है। देहरादून में होने वाली दुर्घटनाओं में तेज गति, कार सवार ही नहीं दोपहिया वाहन सवारों की भी जान ले रही है। अब तक हुए हादसों के शिकार ज्यादातर युवा ऐसे थे,जो उच्च शिक्षा ले रहे थे या पढ़ाई के बाद नौकरी के साथ जिंदगी की नई शुरुआत की तैयारी में थे। खासतौर पर हादसे उन क्षेत्रों में ज्यादा होते हैं, जहां शैक्षणिक संस्थान अधिक हैं।

सड़क दुर्घटनाओं से क्यों नहीं लिया जा रहा सबक?

- इसी वर्ष 04 मई की रात मसूरी से लौट रहे युवाओं की कार झड़ीपानी मार्ग पर खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच छात्र-छात्राओं की मौत हुई। एक गंभीर घायल हो गया।

- 19 मई को देर रात मसूरी लौट रहे युवा घूमने के लिए शिखर फॉल चले गए। यहां उनकी कार बेकाबू होकर खाई में गिरी। इस हादसे में एक युवक और युवती की मौत हो गई। तीन गंभीर घायल हुए।

- 12 सितंबर की देर रात घूमने निकले युवाओं की तेज रफ्तार कार 13 सितंबर को तड़के मसूरी के पास दून मार्ग पर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि चार घायल हुए। सवेरे पांच बजे सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ, फायर और पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर हताहत लोगों को बाहर निकाला।

- 27 सितंबर को आईआईपी मोहकमपुर के पास रात 11 बजे ड्यूटी से लौट रहे निजी फैक्ट्रीकर्मी युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इससे कर्मचारी की मौत हो गई। तेज रफ्तार वाहन चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

- 09 सितंबर को हरिद्वार हाईवे पर अजबपुर से बद्रीपुर के बीच साइकिल से जा रहे व्यक्ति को देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। आरोपी वाहन चालक इसके बाद फरार हो गया। इस हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई। इसके अलावा भी कई हादसे ऐसे हैं, जिनमें युवाओं की जान गई।

-21 अक्तूबर को ईसी रोड पर तेज रफ्तार मिनी लोडर की टक्कर से बाइक फूड डिलीवरी ब्वॉय की मौत हो गई। 22 वर्षीय युवक यूपी का निवासी था।

तेज रफ्तार कार की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई एम्बुलेंस

आशारोड़ी के पास सेल्स टैक्स ऑफिस के पास एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। यह घटना बीते 10 नवंबर की रात करीब 1045 बजे हुई थी। दुर्घटना से क्षतिग्रस्त हुई एम्बुलेंस, देहरादून से रुड़की वापस जा रही थी।

इस टक्कर में एम्बुलेंस चालक सलमान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दून अस्पताल में भर्ती कराया। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एंबुलेंस के मालिक अकरम ने इस पर क्लेमनटाउन थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें