Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Head severed from body torn into pieces high speed car collides with truck in Dehradun 6 students died

सिर धड़ से अलग-शरीर से हुए कई टुकड़े, देहरादून में तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई; 6 छात्रों की मौत

  • कार एक ट्रक से टकराई। मौके पर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। कैंट कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलवंत सिंह ने बताया कि रोड एक्सीडेंट में छह छात्रों की मौत हो गई है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 09:22 AM
share Share

देहरादून, हिन्दुस्तान

तेज रफ्तार कार का सोमवार देररात देहरादून में भीषण सड़क हादसा हुआ है। रोड एक्सीडेंट में छह छात्रों की मौत हो गई, जिसमें तीन छात्राएं भी शामिल हैं। ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात भीषण हादसा हुआ। हादसे में इनोवा कर सवार छह लोगों की मौत हो गई।

जबकि, एक गंभीर घायल है। कार एक ट्रक से टकराई। मौके पर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। कैंट कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए रात पौने दो बजे हादसे की सूचना मिली।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। देखा कि ओएनजीसी चौक पर ट्रक से कार की बुरी तरह टकराकर हुई। हादसे में कार की छत उड़ गई थी। कार में सवार सात लोगों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल में भिजवाया गया।

वहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में तीन युवक और तीन युक्तियां शामिल हैं। एक युवक गंभीर घायल है। ओएनजीसी चौक से गुजर रहे ट्रक के पिछले हिस्से से यह कार टकराई। दो शव के मौके पर ही कई हिस्से हो गए थे।

मृतक

- गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी साईं लोक जीएमएस रोड।

- कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष निवासी गली नंबर 11 राजेंद्रनगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश।

- नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल, उम्र 23 वर्ष, निवासी आनंद चौक तिलक रोड।

- अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल, उम्र 24 वर्ष निवासी कालिदास रोड।

- कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल उम्र 20 निवासी कांवली रोड, देहरादून।

- ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष निवासी राजपुर रोड।

घायल

सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड उम्र 25 वर्ष।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें