Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Harish Rawat fiercely surrounded Dhami government former CM also spoke on rights of teerath purohit

हरीश रावत ने धामी सरकार को जमकर घेरा, तीर्थ पुरोहितों के अधिकारों पर भी बोले पूर्व सीएम

  • पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मतदाताओं के बीच इस बात को रखेंगे कि सरकार की ओर से तीर्थस्थानों के सरकारी नियंत्रण के लिए बनाया गया कानून गलत था। हमने उसका पुरजोर विरोध किया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 12:37 PM
share Share

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारनाथ उपचुनाव के बहाने भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने तीर्थ पुरोहितों के साथ हक-हकूकधारियों के अधिकारों का भी हनन किया, जिसमें केदारनाथ और बदरीनाथ क्षेत्र में आवासीय भवन बनाने का अधिकार शामिल है।

उन्होंने पांच नवंबर से कुछ समय केदारनाथ क्षेत्र में बिताने का ऐलान भी किया। सोशल मीडिया में एक पोस्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा कि हमें सिद्ध करना है कि हमने आपदा के वक्त केदारनाथ क्षेत्र में पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास का काम किया।

कहा कि हम मतदाताओं के बीच इस बात को रखेंगे कि सरकार की ओर से तीर्थस्थानों के सरकारी नियंत्रण के लिए बनाया गया कानून गलत था। हमने उसका पुरजोर विरोध किया। हमें सिद्ध करना है कि यह चुनाव जीतकर कि सरकार ने इस साल चारधाम यात्रा का इस तरह संचालन किया कि उससे सारे गढ़वाल और चारधाम क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि चुनाव जीतकर सिद्ध करना है कि भाजपा सरकार ने केवल तीर्थ पुरोहितों के ही मान का हनन नहीं किया, बल्कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य की अवमानना करते हुए भी सार्वजनिक बयान दिए।

उन्होंने केदारनाथ में सोने की चोरी और दिल्ली में प्रतिमंदिर बनाने का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि हम इन तमाम बातों को लेकर मतदाताओं के बीच जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें