शाहपुर में गुरुनानक दरबार ने नही होगा मेले का आयोजन
पथरी, संवाददाताशाहपुर में गुरुनानक दरबार ने नही होगा मेले का आयोजशाहपुर में गुरुनानक दरबार ने नही होगा मेले का आयोजशाहपुर में गुरुनानक दरबार ने नही हो

पथरी, संवाददाता। शाहपुर शीतला खेड़ा में गुरुद्बारा साहिब श्री गुरुनानक दरबार में 31 मई को नगर कीर्तन और एक जून को गुरु पर्व समागम होगा। गुरुद्बारा प्रबन्धक कमेटी और ग्रामीणों ने इस बार मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया है। शाहपुर गुरुद्वारा कमेटी के संजय सरदार और करण सिंह सरदार का कहना है कि ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस बार मेले में दुकानें नहीं लगाने का निर्णय लिया है। गुरुपर्व पर मेले के दौरानपिछले साल झगड़ा होने से एक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इस मौके पर मास्टर महेंद्र सिंह, सरदार नाथू सिंह, नीरज सिंह, सरदार रोहतास सिंह, जसविंदर सिंह, डिंपल, पवन राठौर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।