चारधाम यात्रा की तैयारी पूरी, एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से किया संवाद
चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने यात्रा प्रबंधन पर चर्चा की और पुलिस जवानों को निर्देश दिए। यात्रा क्षेत्र को सुपर जोन, जोन और सेक्टर में...

चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सोमवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद के बहुउद्देशीय हाल में खुले मंच से पुलिस के जवानों से संवाद कर यात्रा प्रबंधन को लेकर सुझाव मांगे और समस्याओं पर चर्चा की। एसएसपी ने बताया कि यात्रा क्षेत्र को 2 सुपर जोन, 6 जोन और 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। रात्रि में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल वाहनों की अनावश्यक पार्किंग नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी यात्रियों से मधुर व्यवहार बनाए रखेंगे और गंतव्य की सही जानकारी देंगे।
एसएसपी ने संवाद में आए सवालों और मुद्दों के समाधान के निर्देश भी मौके पर दिए। तत्पश्चात उन्होंने चारधाम यात्रा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को यात्रा संबंधी ब्रीफिंग दी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार है, इसलिए यहां पुलिस की भूमिका अहम है। उन्होंने जवानों से कर्तव्यनिष्ठा और सतर्कता के साथ ड्यूटी करने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।