गंगाघाट पर हंगामा कर रहे चार युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्ताार
हरिद्वार,संवाददाता। कनखल क्षेत्र स्थित श्मशान घाट के समीप गंगाघाट पर गुरुवार को कुछ युवकों के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला गाली-गलौच

हरिद्वार, संवाददाता। कनखल क्षेत्र में श्मशान घाट के समीप गंगाघाट पर गुरुवार को कुछ युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी युवक मारपीट पकर रहे थे। इससे आसपास के श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर लिस मौके पर पहुंची और सभी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। पुलिस ने आशु कुमार पुत्र ध्यना सिंह, निवासी बसेड़ा खादर, लक्सर, प्रशांत शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा, निवासी ईमली मोहल्ला, कनखल, जितेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी राजघाट, कनखल रवि सिंह पुत्र गोपाल, निवासी राजघाट, कनखल को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।