Uttar Pradesh Power Corporation Workers Protest Against 2020 Regulation Amendments बिजलीकर्मियों ने संशोधन की प्रतियां जलाकर जताया विरोध, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh Power Corporation Workers Protest Against 2020 Regulation Amendments

बिजलीकर्मियों ने संशोधन की प्रतियां जलाकर जताया विरोध

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारी 2020 के अनुशासन एवं अपील विनियमावली में संशोधनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रयागराज में जॉर्ज टाउन में हुए इस प्रदर्शन में कर्मचारियों ने निजीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 24 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
बिजलीकर्मियों ने संशोधन की प्रतियां जलाकर जताया विरोध

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से कार्मिक (अनुशासन एवं अपील) विनियमावली 2020 में किए गए पंचम संशोधन को लेकर बिजलीकर्मियों में गहरा आक्रोश है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज के नेतृत्व में शनिवार को जॉर्ज टाउन स्थित विरोध स्थल पर संशोधन की प्रतियों को आग के हवाले कर प्रदर्शन किया गया। संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारी ई. जीतेंद्र सिंह गुर्जर, महेंद्र राय, बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, राकेश वर्मा, आलोक यादव, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय, अभयनाथ राय, अखिलेश शर्मा सहित जूनियर इंजीनियर संगठन के इंजीनियर आशीष सिंह, अभय यादव, शिवब्रत और दीव्येश सविता ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

नेताओं ने कहा कि प्रबंधन घाटे के झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर निजीकरण को बढ़ावा देना चाहता है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि निजीकरण का प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि जिस प्रकार से ब्रिटिश शासनकाल में रोलेट एक्ट जनता की स्वतंत्रता पर कुठाराघात था, उसी प्रकार यह संशोधन बिजली कर्मियों के अधिकारों का हनन है। कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि अंतिम सांस तक इस दमनात्मक नीति और निजीकरण के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।