जिलाधिकारी ने ऋषिकुल पंजीकरण केंद्र का किया निरीक्षण, अतिथि देवो भवः की भावना से सेवा करें डीएम
जिलाधिकारी ने ऋषिकुल पंजीकरण केंद्र का किया निरीक्षण, अतिथि देवो भवः की भावना से सेवा करें डीएम जिलाधिकारी ने ऋषिकुल पंजीकरण केंद्र का किया निरीक्षण,

डीएम कमेंद्र सिंह ने सोमवार को ऋषिकुल मैदान में स्थापित यात्रा पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पंजीकरण केंद्र में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वह तीर्थयात्रियों के साथ सौम्य व्यवहार करें और अतिथि देवो भवः की भावना से सेवा करें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को पंजीकरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि पंजीकरण के लिए 20 काउंटर बनाए गए हैं। इनमें महिलाओं, पुरुषों, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। यात्रियों को गर्मी से राहत देने के लिए 40 सीलिंग फैन, 12 कूलर और 5 स्टैंड फैन लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।