Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारCentral Sanskrit University to Provide Scholarships for Uttarakhand Sanskrit Students

संशोधित::संस्कृत छात्रों को आर्थिक सहयोग देगा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आर्थिक मदद के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। आईएएस, पीसीएस जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 4 Sep 2024 12:25 PM
share Share

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में अध्यनरत संस्कृत के परंपरागत छात्रों को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नियमानुसार आर्थिक मदद के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। उत्तराखंड के प्रतिभावान संस्कृत छात्रों को आईएएस, पीसीएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी के केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय आर्थिक सहयोग और सुविधायें उपलब्ध करायेगा। प्रदेश में संस्कृत के संवर्धन और विकास को लेकर हाल ही में केंद्रीय संस्कृति विवि के कुलपति प्रो. श्रीनिवास बारखेडी और संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार के बीच नई दिल्ली में कईं एवं बिंदुओं पर एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस दौरान उत्तराखंड संस्कृत विवि के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र शास्त्री, कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी, संस्कृत अकादमी के सचिव वाजश्रवा आर्य, संस्कृत शिक्षा परिषद के निदेशक डॉ आनंद भारद्वाज सहित कईं अधिकारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें