Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारAcharya Balkrishna Honors Swami Satyamitranand Giri s Legacy on His Birth Anniversary

संत समाज ने की सत्यमित्रानंद को भारत रत्न देने की मांग

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वामी जी महान विचारक और समाज सुधारक थे। कार्यक्रम में संत समाज ने उन्हें भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 19 Sep 2024 01:00 PM
share Share

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि अध्यात्म की सुदृढ़ परंपरा के संवाहक ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी का भारत के संतों, मनीषियों में महत्वपूर्ण स्थान रहा है। ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज महान् विचारक, राष्ट्रनायक एवं समाज सुधारक भी थे। सभी को उनके आदर्शो और जीवन दर्शन का अपनाते हुए मानव कल्याण में योगदान का संकल्प लेना चाहिए। यह बातें उन्होंने अवतरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। भारत माता मंदिर के संस्थापक पद्म भूषण ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज का अवतरण दिवस समारोह में विभिन्न अखाड़ों के संत महापुरुषों के सानिध्य में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान संत समाज की और से उन्हें भारत रत्न देने की मांग भी की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें