Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीProtest in Bhimtal Over Lack of Compensation for Road Accident Victims

बुद्ध पार्क में धरने के दौरान तहसीलदार से तकरार

-हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा नहीं दिए जाने पर दिया धरना

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 19 Sep 2024 02:45 PM
share Share

हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। भीमताल विधानसभा के पतलोट में बीते 5 जून को हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सात लोगों के परिजनों और सात घायलों को मुआवजा नहीं मिलने से नाराज परिजनों ने गुरुवार को बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन और शासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर ज्ञापन लेने पहुंचे तहसीलदार सचिन कुमार को लोगों को आक्रोश झेलना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ज्ञापन देने से इनकार कर दिया। बाद में तहसीलदार के एसडीएम धारी से फोन पर बात कराने पर लोग शांत हुए। भीमताल विधानसभा के पतलोट में बीते 5 जून को सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी और 7 घायल हो गए थे। मामले में मृतक आश्रित परिवार के लोगों को अब तब दो लाख रुपये मुआवजा नहीं मिल पाया है। इससे नाराज लोगों ने गुरुवार को बुद्ध पार्क में धरना दिया। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में गांव के लोग धरना देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं जिला प्रशासन की अनदेखी की वजह से उनको मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है। बताया कि हादसे में मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये दिए जाने की बात कही गई। पहले दो लाख के चेक दिए गए जो बाउंस हो गए। बाद में किसी तरह 2 लाख की रकम खाते में डाली गई। लेकिन अब 2 लाख की रकम नहीं दी जा रही है। घायलों को भी कोई रकम नहीं दी जा रही है। घायल अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने जल्द बकाया रकम लोगों के खातों में डालने की मांग की है। पनेरु ने बताया कि एसडीएम धारी ने तीन दिन में रकम खाते में डालने का आश्वासन दिया है। ऐसा नहीं करने पर वह फिर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान पीसी शर्मा, प्रमोद कोटलिया, एनएस बर्गली, मुकेश परगांई, खष्टी दत्त, किशानंद कुड़ाई, ललित फुलारा, विमला परगांई, कमल परगांई आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें