संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार पर चर्चा
हल्द्वानी में संस्कृतभारती उत्तरांचल द्वारा कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। इसमें संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र पांडे ने...

हल्द्वानी। संस्कृतभारती उत्तरांचल के कुमाऊं संभाग की ओर से यहां एक बैंकेट हॉल में आयोजित कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार पर विस्तृत चर्चा हुई। शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र पांडे, प्रांत मंत्री डॉ.चंद्र प्रकाश उप्रेती, पूर्व अध्यक्ष जानकी त्रिपाठी और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. एनडी जोशी ने दीप प्रज्वलन कर किया। सह प्रांत मंत्री डॉ.चंद्र प्रकाश उप्रेती ने बताया कि अगले तीन माह में सभी जनपदों में संस्कृत शिविर आयोजित किए जाएंगे। कुमाऊं संभाग संपर्क प्रमुख प्रकाश चन्द्र भट्ट, प्रांत संगठन मंत्री गौरव शास्त्री, डॉ.गोपाल दत्त त्रिपाठी, डॉ.नीरज जोशी, डॉ. जगदीश चन्द्र पांडेय, डॉ.राघव झा, डॉ.आरती जैन, डॉ.भारती नारायण भट्ट, डॉ.मनोज जोशी, डॉ. मनोज पांडे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।