MLA Banshidhar Bhagat Inspects Rainwater Drainage Work in Damuwadhunga Urges Speedy Action नाला डायवर्जन की धीमी रफ्तार पर भड़के विधायक भगत , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsMLA Banshidhar Bhagat Inspects Rainwater Drainage Work in Damuwadhunga Urges Speedy Action

नाला डायवर्जन की धीमी रफ्तार पर भड़के विधायक भगत

दमुवाढूंगा वनचौकी क्षेत्र में बरसाती नाले के डायवर्जन कार्य में हो रही ढिलाई पर विधायक बंशीधर भगत ने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। क्षेत्र में जलभराव की समस्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 15 May 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
नाला डायवर्जन की धीमी रफ्तार पर भड़के विधायक भगत

हल्द्वानी संवाददाता। दमुवाढूंगा वनचौकी क्षेत्र में बरसाती नाले के डायवर्जन कार्य में हो रही ढिलाई पर विधायक बंशीधर भगत ने नाराजगी जताई है। उन्होंने गुरुवार को मौके पर निरीक्षण कर अधिकारियों को नाले के डायवर्जन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वनचौकी के पास बरसाती नाले के कारण गैर वैशाली, देवकी बिहार आदि कॉलोनियों में जलभराव की गंभीर समस्या होती है। इससे निजात दिलाने के लिए नाले के डायवर्जन और मरम्मत का कार्य चल रहा है। प्रभावितों के अनुसार, इस समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह की ओर से पूर्व में स्वीकृत 99.68 लाख की योजना का पुनरीक्षण कर उसकी लागत में लगभग 143 लाख रुपये की वृद्धि कर 16 अप्रैल से डायवर्जन कार्य शुरू कराया गया था।

लेकिन बीते कुछ दिनों से काम की रफ्तार धीमी हो गई थी, जिससे लोगों को फिर से बरसात के जलभराव का डर सताने लगा। क्षेत्रवासियों की इस समस्या को ‘हिन्दुस्तान ने 13 मई के अंक में गैर वैशाली की 15 हजार की आबादी बरसाती नाले से त्रस्त.. शीर्षक से प्रकाशित किया। इसके बाद विधायक बंशीधर भगत ने मौके का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि बरसात से पूर्व कार्य हर हाल में पूरा हो जाए। इस दौरान एसडीएम राहुल साह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, ईई सिंचाई खंड डीएस रावत, सह नगर आयुक्त गणेश भट्ट, एई मनोज तिवारी, नवल नौटियाल, पार्षद नवीन जोशी, प्रमोद पंत, ममता जोशी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, मंडल अध्यक्ष कंचन उप्रेती, सचिव केसी त्रिपाठी, पूर्व प्रधान सुरेश गौड़, विजय कुमार, महेश जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।