मामूली कहासुनी में बुजुर्ग को पीट-पीटकर अधमरा किया
मुखानी के श्यामा गार्डन, पीलीकोठी क्षेत्र का मामला घर के बाहर सफाई के दौरान पड़ोसी

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मामूली कहासुनी में एक बुजुर्ग व्यक्ति को पड़ोसी दंपति और उसके बेटे ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बुजुर्ग के कूल्हे की हड्डी मारपीट में टूट गई और शरीर में कई जगह चोटें आई है। बुजुर्ग को बेस अस्पताल के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बुजुर्ग की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। श्यामा गार्डन, पीलीकोठी निवासी राधिका पोखरिया ने मुखानी पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बुधवार सुबह उनके पति 72 वर्षीय जमन सिंह पोखरिया घर के मुख्य गेट के पास झाड़ू लगा रहे थे।
आरोप है कि इसी बीच उनकी पड़ोसी दंपति से कहासुनी हुई। पड़ोस की महिला ने बुजुर्ग जमन सिंह को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। तहरीर के मुताबिक इसके बाद महिला के पति और बेटे ने बुजुर्ग पर जानलेवा हमला किया और उन्हें बुरी तरह पीट दिया। मारपीट से जमन सिंह बेहोश हो गए। उनके पत्नी राधिका जमन सिंह को लेकर बेस अस्पताल पहुंची। जहां मेडिकल में बुजुर्ग के कूल्हे की हड्डी टूटने के अलावा शरीर के कई जगह गंभीर चोट के निशान पाए गए। डॉक्टरों ने बुजुर्ग को रेफर किया, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर बुजुर्ग से मारपीट मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।