Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीBJP Government s Order on RSS Participation Sparks Protest from CPI ML in Uttarakhand

सरकारी कर्मचारियों के संघ के कार्यक्रमों में भाग लेने की छूट का विरोध

हल्द्वानी। उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 7 Sep 2024 12:44 PM
share Share

हल्द्वानी। उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रमों में भाग लेने की छूट देने के आदेश का भाकपा (माले) ने विरोध किया है। शनिवार को प्रेस को जारी एक बयान में माले के जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडे ने कहा कि धामी सरकार का यह आदेश एक तरह से सरकारी तंत्र और उसमें काम करने वाले कार्मिकों के साम्प्रदायिक विभाजन की एक और कोशिश है। उन्होंने कहा कि, यह आदेश कर्मचारियों की सेवा नियमावली का भी स्पष्ट रूप से उल्लंघन है। गौरतलब है कि, 1980 में जारी सर्कुलर में सरकारी कार्मिकों के धर्म निरपेक्ष दृष्टिकोण पर बल दिया गया था। उन्होंने धामी सरकार से आदेश को वापस लेने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें