Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Guldar attacked 10 year old Khushi almora she screamed

10 साल की ‘खुशी’ पर गुलदार ने किया अटैक, निकली चीख-पुकार; और फिर...

  • 10 वर्षीय पुत्री खुशी किसी काम से पड़ोस में निकली थी। कमरे से बाहर निकलकर जैसे ही वह आंगन में पहुंची तो वहां पहले से ही घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 04:27 PM
share Share

अल्मोड़ा नगर से लेकर गांवों तक गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। छाना लोध पहाड़ में रविवार देर शाम गुलदार ने एक बच्ची पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि बच्ची के शोर और आसपास के लोगों की सजगता से गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया।

वहीं, लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है। रविवार देर शाम ग्राम पंचायत छाना लोध पहाड़ में चंदन लाल की 10 वर्षीय पुत्री खुशी किसी काम से पड़ोस में निकली थी। कमरे से बाहर निकलकर जैसे ही वह आंगन में पहुंची तो वहां पहले से ही घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।

इस पर खुशी ने शोर मचा दिया। शोर सुन परिजन और आसपास के लोग जमा हो गए। हल्ला कर अन्य लोगों ने गुलदार को वहां से भगा दिया। इससे 10 वर्षीय बच्ची की जान बच गई। बच्ची के दांये पैर पर घाव हैं। देर रात परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।

बच्ची पर गुलदार के हमले की सूचना मिली है। फिलहाल बच्ची ठीक है। पीड़ित को नियमानुसार आर्थिक सहायता दे दी गई है। गांव में विभाग की टीम गश्त कर रही है। ट्रैप कैमरे भी लगा दिए गए हैं।

मोहन राम, वन क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा रेंज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें