Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़FRI gates closed for tourists after Guldar entry know how long ban will last

गुलदार की एंट्री के बाद FRI के गेट पर्यटकों के लिए बंद, जानिए कब तक रहेगी पाबंदी

  • एफआरआई परिसर में पिछले 15 दिनों से गुलदार की चहल-कदमी देखी जा रही है। पिछले दो दिनों में गुलदार ने परिसर के पीछे जंगल में कुछ पशुओं का शिकार भी किया है। ऐसे में परिसर में घूमने वाले पर्यटकों को खतरा हो सकता है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 11:40 AM
share Share
Follow Us on

वन अनुसंधान संस्थान यानी एफआरआई-FRI को आम लोगों और पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। दो से छह अक्तूबर तक संस्थान परिसर बंद रहेगा। कुलसचिव एस थॉमस ने यह आदेश जारी किए। 

इसके अनुसार, एफआरआई परिसर में पिछले 15 दिनों से गुलदार की चहल-कदमी देखी जा रही है। पिछले दो दिनों में गुलदार ने परिसर के पीछे जंगल में कुछ पशुओं का शिकार भी किया है। ऐसे में परिसर में घूमने वाले पर्यटकों को खतरा हो सकता है। इसलिए एहतियातन पूरे परिसर को बंद किया जा रहा है।

सुविधा देहरादून जू में आज से विद्यार्थियों को मुफ्त प्रवेश

देहरादून जू में दो अक्तूबर से स्कूल-कॉलेज के छात्रों के लिए एंट्री फ्री रहेगी। यह सुविधा आठ अक्तूबर तक जारी रहेगी। मंगलवार को जू इंचार्ज रेंजर विनोद लिंगवाल ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जो छात्र देहरादून जू में एंट्री पाना चाहते हैं, उनको स्कूल या कॉलेज का आईकार्ड दिखाना होगा। 

इस आधार पर फ्री एंट्री दी जाएगी। आठ वर्ष से ऊपर वाले छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे। जबकि, आठ साल तक के बच्चों के लिए पहले से फ्री एंट्री है। इधर, बुधवार को जू में बीमार वन्यजीवों के लिए क्वारंटीन सेंटर और चिड़िया बाड़े का भी शिलान्यास होगा, कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

आज से हो सकते हैं बाघ के दीदार

देहरादून जू में दो अक्तूबर से बाघ के दीदार हो सकते हैं। वन विभाग ने बाघ को जू के डिस्प्ले में रखने के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी से परमिशन मांगी थी। सूत्रों का कहना है कि वन विभाग को इजाजत मिल गई है। ऐसे में देहरादून जू में रखे दो बाघों को डिस्प्ले में रखा जा सकता है।

एफआरआई दो से छह अक्तूबर तक बंद रहेगा

FRI वन अनुसंधान संस्थान यानी एफआरआई को आम लोगों और पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। दो से छह अक्तूबर तक संस्थान परिसर बंद रहेगा। कुलसचिव एस थॉमस ने यह आदेश जारी किए। 

इसके अनुसार, एफआरआई परिसर में पिछले 15 दिनों से गुलदार की चहल-कदमी देखी जा रही है। पिछले दो दिनों में गुलदार ने परिसर के पीछे जंगल में कुछ पशुओं का शिकार भी किया है। ऐसे में परिसर में घूमने वाले पर्यटकों को खतरा हो सकता है। इसलिए एहतियातन पूरे परिसर को बंद किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें