Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़free wheat rice, sugar will not be available in ration cards of these consumers will be cancelled

राशन में अब नहीं मिलेगा फ्री गेहूं-चावल, चीनी, इन उपभोक्ताओं के कार्ड होंगे कैंसिल

  • फ्री राशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फ्री गूेहूं, चावल और चीनी पर संकट आने वाला है। अब राशन कार्ड धारकों के कार्ड कैंसिल होंगे।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, रिजवान अहमदMon, 30 Sep 2024 12:25 PM
share Share
Follow Us on

फ्री राशन को लेकर राशन कार्डधारकों को टेंशन होने वाली है। हरिद्वार के के 38 हजार राशन कार्ड निरस्त करने की तैयारी है। इन कार्डधारकों ने 15 सितंबर तक रि-केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे कार्डधारकों को रि-केवाईसी कराने के लिए 15 अक्तूबर तक का समय दिया गया है।

चालीस हजार कार्डधारकों में केवल दो हजार उपभोक्ताओं ने ही पंद्रह सितंबर तक रि-केवाईसी के लिए दस्तावेज जमा कराए थे। जिले के 38000 कार्डधारकों के राशन कार्ड जिला खाद्य पूर्ति कार्यालय बंद करने की तैयारी कर रहा है। 

निर्धारित 15 सितंबर तक इन कार्डधारकों ने रि-केवाईसी के लिए अपने कागज विभाग में जमा नहीं कराए है। जिले में 425633 उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बने हुए हैं। अंत्योदय अन्न योजना के गुलाबी राशन कार्ड की संख्या 36232, सफेद राशन कार्ड की संख्या 218523 और राज्य खाद्य सुरक्षा अन्न योजना के पीले राशन कार्ड की संख्या 170878 है। 

604 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से कार्डधारकों को जिले में राशन उपलब्ध कराया जाता है। कुल 425633 राशन कार्ड धारकों में 38000 राशन कार्ड धारकों ने अभी तक अपने राशन कार्ड का सत्यापन नहीं कराया है। उपभोक्ता अपने कागज जमा करने कार्यालय नहीं पहुंचे है। 

38000 राशन कार्ड के आधार कार्ड, फोटो, बैंक खाते की जानकारी, फोन नंबर आदि कार्यालय के पास नहीं है। इस कारण राशन कार्ड धारकों की रि-केवाईसी अनिवार्य रूप से कराई जा रही है। हरिद्वार जिले में पहले भी खाद्य पूर्ति विभाग उपभोक्ताओं को समय देता रहा है। लेकिन तय समय पर यह जमा नहीं होते हैं, विभाग इस पर सख्त है।

कोटेदार दुकानों के बाहर करें नोटिस चस्पा

जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी ने बताया की जिले के सभी राशन कार्ड धारकों को निर्देश जारी किए गए है की वह उपभोक्ताओं की रि-केवाईसी कराने के लिए नोटिस दुकानों पर चस्पा करें। साथ ही जिन उपभोक्ताओं की रि-केवाईसी नहीं हुई है। उन उभोक्ताओं की रि-केवाईसी 15 अक्तूबर तक कराना सुनिश्चित करें।

यह दस्तावेज जमा कराने जरूरी हैं उपभोक्ता के लिए

पारिवारिक सदस्यों के आधार कार्ड, मुखिया का पासपोर्ट साईज फोटों, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाइल नंबर और राशनकार्ड की छायाप्रति आदि कागज जिला पूर्ति कार्यालय, क्षेत्रीय खाद्य कार्यालयों और अपने सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को जमा करा कर उपभोक्ता 15 अक्तूबर तक रि-केवाईसी करा सकते है। अनिवार्य रूप से सत्यापन नहीं करने पर राशनकार्ड और यूनिटों को विभागीय पोर्टल से निरस्त कर दिया जाएगा।

कुल राशन उपभोक्ताओं में करीब पांच फीसदी लोगों ने अपने कागज सत्यापन के लिए जमा नहीं कराए है। चालीस हजार उपभोक्ताओं में सिर्फ दो हजार उपभोक्ता सत्यापन कराने पहुंचे हैं। 15 अक्तूबर तक दोबारा सत्यापन के लिए समय निर्धारित किया गया है। 15 अक्तूबर के बाद राशन कार्ड पोर्टल से निरस्त कर दिए जाएंगे।

तेज बल सिंह, डीएसओ, हरिद्वार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें