Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Free wheat rice sugar distributed to dead ration shocking case revealed like this

मृत को बांटा राशन में फ्री गेंहू, चावल-चीनी, ऐसे खुला हैरान करने वाला मामला

  • स्थानीय लोगों ने मुस्तफाबाद पदार्था गुज्जर बस्ती के राशन डीलर श्रीरानी के खिलाफ डीएम और डीएसओ से शिकायत की थी। शिकायत में मृत व्यक्ति के नाम पर राशन लेने, एक नाम पर दो राशन कार्ड बना कर राशन के गबन करने आदि आरोप लगाए गए थे।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 01:54 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। राशन डीलर ने नियमों को ताक पर रखकर राशन ले लिया। यही नहीं, मृत वक्ति को राशन बांटना भी बताया। मामला खुलने पर हरिद्वार डीएम की ओर से सख्त ऐक्शन लिया गया है।

हरिद्वार डीएम कर्मेंद्र सिंह ने मुस्तफाबाद पदार्था के गुज्जर बस्ती के राशन डीलर की दुकान निलंबित कर दी। विभिन्न स्तरों से शिकायत मिलने के बाद राशन डीलर की खिलाफ जांच की गई थी। जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी तेज बल सिंह जांच में दोषी मिलने पर राशन की दुकान निलंबित करने की सिफारिश की थी।

स्थानीय लोगों ने मुस्तफाबाद पदार्था गुज्जर बस्ती के राशन डीलर श्रीरानी के खिलाफ डीएम और डीएसओ से शिकायत की थी। शिकायत में मृत व्यक्ति के नाम पर राशन लेने, एक नाम पर दो राशन कार्ड बना कर राशन के गबन करने आदि आरोप लगाए गए थे।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बहादराबाद की जांच के बाद राशन डीलर के दोषी मिलने और डीएसओ की सिफारिश के बाद डीएम ने राशन की दुकान को निलंबित कर दिया। इस मामले में आदित्य शर्मा ने अधिाकरियों को पत्र लिखकर राशन डीलर से राशन की वसूली करने, डीलर के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करने और लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।

डीएसओ तेज बल सिंह ने बताया कि राशन डीलर की दुकान डीएम के आदेश पर निलंबित कर दी गई है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें