मृत को बांटा राशन में फ्री गेंहू, चावल-चीनी, ऐसे खुला हैरान करने वाला मामला
- स्थानीय लोगों ने मुस्तफाबाद पदार्था गुज्जर बस्ती के राशन डीलर श्रीरानी के खिलाफ डीएम और डीएसओ से शिकायत की थी। शिकायत में मृत व्यक्ति के नाम पर राशन लेने, एक नाम पर दो राशन कार्ड बना कर राशन के गबन करने आदि आरोप लगाए गए थे।
उत्तराखंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। राशन डीलर ने नियमों को ताक पर रखकर राशन ले लिया। यही नहीं, मृत वक्ति को राशन बांटना भी बताया। मामला खुलने पर हरिद्वार डीएम की ओर से सख्त ऐक्शन लिया गया है।
हरिद्वार डीएम कर्मेंद्र सिंह ने मुस्तफाबाद पदार्था के गुज्जर बस्ती के राशन डीलर की दुकान निलंबित कर दी। विभिन्न स्तरों से शिकायत मिलने के बाद राशन डीलर की खिलाफ जांच की गई थी। जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी तेज बल सिंह जांच में दोषी मिलने पर राशन की दुकान निलंबित करने की सिफारिश की थी।
स्थानीय लोगों ने मुस्तफाबाद पदार्था गुज्जर बस्ती के राशन डीलर श्रीरानी के खिलाफ डीएम और डीएसओ से शिकायत की थी। शिकायत में मृत व्यक्ति के नाम पर राशन लेने, एक नाम पर दो राशन कार्ड बना कर राशन के गबन करने आदि आरोप लगाए गए थे।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बहादराबाद की जांच के बाद राशन डीलर के दोषी मिलने और डीएसओ की सिफारिश के बाद डीएम ने राशन की दुकान को निलंबित कर दिया। इस मामले में आदित्य शर्मा ने अधिाकरियों को पत्र लिखकर राशन डीलर से राशन की वसूली करने, डीलर के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करने और लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।
डीएसओ तेज बल सिंह ने बताया कि राशन डीलर की दुकान डीएम के आदेश पर निलंबित कर दी गई है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।