टिहरी के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी की BJP में वापसी, चुनाव लड़ने पर भी बोले प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
- धन सिंह नेगी ने कहा कि हम हमेशा मन एवं विचारों से भाजपा से ही जुड़े रहे हैं। ऐसे में पार्टी में दोबारा आने पर बहुत गौरवशाली महसूस कर रहा हूं। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि वे सभी अब पहले से अधिक शक्ति से संगठन कामों में लगेंगे।
टिहरी के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी की भाजपा में वापसी हो गई है। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बलवीर रोड स्थित प्रदेश मुख्यालय में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत की मौजूदगी में उनकी ज्वाइनिंग कराई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि धन सिंह नेगी पार्टी के पुराने सिपाही रहे हैं और वह अब फिर हमारे साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में ही यही विशेषता है कि हमसे कोई ज्यादा दिन तक दूर नहीं रह सकता।
उन्होंने कहा कि पार्टी से चुनाव लड़ना हो या वार्ड मेंबर बनना हो 100 सदस्य तो बनाने ही पड़ेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस अवसर पर कहा कि धन सिंह नेगी की वापसी से पार्टी को अधिक ऊर्जा और ताकत मिलेगी।
धन सिंह नेगी ने कहा कि हम हमेशा मन एवं विचारों से भाजपा से ही जुड़े रहे हैं। ऐसे में पार्टी में दोबारा आने पर बहुत गौरवशाली महसूस कर रहा हूं। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि वे सभी अब पहले से अधिक शक्ति से संगठन कामों में लगेंगे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, सह प्रभारी राजेंद्र नेगी, भाजपा प्रवक्ता विनोद सुयाल, राजेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।