Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Electricity crisis will be resolved in Uttarakhand employment generated Dhami government plan on hydro power project

उत्तराखंड में बिजली संकट होगा दूर-रोजगार भी मिलेगा, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पर धामी सरकार का यह प्लान

यूजेवीएनएल ने 165 मेगावाट कुल क्षमता के 14 पॉवर प्रोजेक्ट से जुड़ी प्रक्रियाओं को पूरा कराने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। जल्द सभी औपचारिकताओं को पूरा कर काम शुरू कराने की दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 07:47 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में बिजली संकट होगा दूर-रोजगार भी मिलेगा, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पर धामी सरकार का यह प्लान

उत्तराखंड में जल्द बिजली का संकट दूर होगा। राज्य ने इसके लिए बड़े हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का इंतजार करने की बजाय स्मॉल हाइड्रो प्रोजेक्ट पर ही फोकस कर लिया है। यूजेवीएनएल के 165 मेगावाट कुल क्षमता के 14 हाइड्रो प्रोजेक्ट से जल्द बिजली उत्पादन होगा। बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट के साथ पर्यावरणीय मंजूरियों से जुड़े विवादों का दशकों तक समाधान न होने से उत्तराखंड की पॉवर जनरेशन सेक्टर में ग्रोथ ठहर गई है।

सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी से लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय में राज्य का बिजली उत्पादन से जुड़ी फाइलें दशकों से मंजूरी के इंतजार में घूम रही हैं। इंतजार लंबा होता देख सरकार ने तब तक छोटे पॉवर प्रोजेक्टों के जरिए छोटे छोटे प्रयासों से बिजली उत्पादन बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसके लिए सालों से फाइलों में गुम हो चुके स्मॉल हाइड्रो प्रोजेक्ट से जुड़ी फाइलों को बाहर निकाल कर उन पर काम आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है।

यूजेवीएनएल ने 165 मेगावाट कुल क्षमता के 14 पॉवर प्रोजेक्ट से जुड़ी प्रक्रियाओं को पूरा कराने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। जल्द सभी औपचारिकताओं को पूरा कर काम शुरू कराने की दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है। प्रमुख सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि ऊर्जा निगम बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट के साथ ही स्मॉल हाइड्रो प्रोजेक्ट पर भी तेजी के साथ काम कर रहा है।

121 मेगावाट के बाद अब 165 मेगावाट के प्रोजेक्ट से जुड़ी प्रक्रियाओं को पूरा कराया जा रहा है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि उत्तराखंड को जल्द बिजली उत्पादन में पावर सरप्लस राज्य के रूप में विकसित किया जा सके।

ये हैं प्रोजेक्ट

12 मेगावाट नक्कलगाड़, 12 मेगावाट पानीगाड़, 21 मेगावाट जिम्बापरम, 12 मेगावाट फ्यूंशनी, छह मेगावाट पिल्तीगाड़, 16 मेगावाट रालम बायसैनी उडियार, 15 मेगावाट मंडप, 15 मेगावाट मुवानी, 14 मेगावाट कमतोली, 19.8 मेगावाट, चार मेगावाट रिकांल आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें