Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़drone will keep an eye on bloody guldar who killed 13 year old girl in Tehri

खूनी गुलदार पर अब ड्रोन से रहेगी नजर, टिहरी में 13 साल की लड़की को उतार चुका मौत के घाट

  • शूटरों के साथ चार टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से भी गुलदार की रैकी की जा रही है। टिहरी जिले के घनसाली में गुलदार 13 साल की लड़की को मौत के घाट उतार चुका है

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on

टिहरी जिले की हिंदाव पट्टी के महर गांव में 13 वर्षीय बालिका को गुलदार के निवाला बनाने के बाद वन विभाग मुस्तैदी से गुलदार को निष्प्रभावी करने की कार्रवाई में जुटा है। रविवार पूरे दिन और रात तक डीएफओ पुनीत तोमर शूटर टीमों के साथ क्षेत्र में ही हैं।

इस दौरान ड्रोन कैमरों से भी गुलदार को तलाशने लोकेट करने का काम किया गया। तीसरे दिन भी गुलदार वन विभाग के शूटरों के हत्थे नहीं चढ़ा है। मेहर गांव में सोमवार को गुलदार का निवाला बनी 13 वर्षीय बालिका का अंतिक संस्कार गमगीन माहौल में किया गया।

ग्रामीणों ने घटना पर दुख जताते हुए बालिका को अश्रुपूर्ण विदाई दी। डीएफओ पुनीत तोमर ने बताया कि वन विभाग ने पीड़ीत परिवार के खाते में दो लाख की मुआवजा राशि स्थानांतरित कर दी है। डीएफओ ने बताया कि वह लगातार तीन दिनों से गांव में टीम के साथ गुलदार को निष्प्रभावी करने के लिए डेरा डाले हुए हैं।

शूटरों के साथ चार टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से भी गुलदार की रैकी की जा रही है। रैकी टीम में ग्रामीणों को भी शामिल किया गया है। ग्रामीणों की निशानदेही पर कैमरों व पिंजरों की लोकेशन निरंतर बदल-बदल कर गुलदार को ट्रेस करने का काम किया जा रहा है।

उनका पूरा प्रयास है कि मंगलवार तक गुलदार को ट्रैस कर निष्प्रभावी किया जाय। रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल का कहना है कि गुलदार लगातार चकमा देता जा रहा है। लेकिन गुलदार को ठिकाने लगाने तक प्रयास जारी रहेंगे।

गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रैपिंग कैमरों व लाईट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों की मांग पर अन्य स्थानों पर भी सोलर लाईट लगाने की व्यवस्था की जा रही है। ग्रामीणों में विजय राम भट्ट, पूर्व प्रधान दर्मियान रावत, विक्रम सिंह नेगी, प्रेम अंथवाल, कर्ण सिंह घणाता, अनुसूया प्रसाद नौटियाल, जितेन्द्र सिंह राणा आदि ने गुलदार की घटना पर दुख जताते हुए वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को शूट करने की मांग करते हुए हर संभव मदद देने की बात कही।

कांग्रेस का वन विभाग और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन

भिलंगना ब्लॉक की हिंदाव पट्टी के भौंड़, पुर्वाल गांव और कोट महर गांवों में आदमखोर गुलदार की निवाला बने तीन बच्चों की मौत पर पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को घनसाली में वन विभाग और घनसाली विधायक का पुतला दहन किया।

कहा कि सरकार और वन विभाग की नाकामी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। कहा कि वन रेंज भिलंगना के भौंड़ गांव, महर गांव तल्ला और पुर्वाल गांव में चार माह के भीतर गुलदार ने तीन मासूम बच्चों को निवाला बनाया है।

तंत्र की नाकामी के कारण आदमखोर गुलदार अभी आजाद घूम रहा है। जिस पट्टी में गुलदार तीन बच्चों को निवाला बनाया है। वहां से विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख भी आते हैं। बावजूद वन विभाग गुलदार को मारने में लापरवाही बरत रहा है। प्रदर्शन करने वालों में ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी जोशी, जसवीर नेगी, विनोद लाल, लाखी राम तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।

विधायक ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना

घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लाक प्रमुख बसुमति घणाता ने महर गांव, पूर्वाल गांव व भौड़गांव के ग्रामीणों को आस-पास उगी झाड़ियां को काटने को कहा है। जिससे गुलदार को छिपने की जगह न मिल सके। उन्होंने कहा कि झाड़ी काटने का पारिश्रमिक भी ग्रामीणों को दिलवाया जाएगा।

वन विभाग ने बच्चों को स्कूल तक छोड़ा

वन विभाग ने गुलदार प्रभावित क्षेत्र से दूर की स्कूलों में जाने वाले बच्चों को सोमवार को किराए के दो वाहनों से स्कूल और वापस घर तक छोड़ा। गुलदार के मारे जाने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें