Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Disgusting behavior with 5 year old girl in school teacher used to do wrong things after putting her to sleep

5 साल की बच्ची के साथ स्कूल में घिनौनी हरकत, सुलाने के बाद गलत काम करता था शिक्षक

  • आरोपी शिक्षक है या बड़ी कक्षा का छात्र, इस पर भी संशय बना हुआ है। उधर, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी गई है। बच्ची की मेडिकल जांच करवाई जाएगी। रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानी, हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 06:52 AM
share Share

कोतवाली क्षेत्र स्थित एक अशासकीय स्कूल में पांच वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ के बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सोमवार को कुछ युवक बच्ची और उसकी मां को लेकर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा किया।

कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला और उसकी पांच साल की बेटी सोमवार को कुछ युवकों के साथ कोतवाली पहुंची। यहां युवकों ने बच्ची से स्कूल के अंदर एक शिक्षक पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। 

बताया जा रहा है कि आरोपी का पिता भी उसी स्कूल में शिक्षक है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी और बाल कल्याण समिति की महिला अधिकारियों ने बच्ची से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन बच्ची इतनी डरी सहमी थी कि वह कुछ बता ही नहीं सकी। 

मामले में पुलिस के सामने कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी आई हैं। इस मामले में आरोपी शिक्षक है या बड़ी कक्षा का छात्र, इस पर भी संशय बना हुआ है। उधर, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी गई है। बच्ची की मेडिकल जांच करवाई जाएगी। रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बच्ची को सुलाने के बाद गलत काम करता था आरोपी शिक्षक

जानकारी के अनुसार पुलिस से पहले बच्ची ने किसी परिचित के घर पर बताया था कि एक शिक्षक उसकी कक्षा में लंच टाइम में पहुंचता था। इसके बाद उसे सुलाता था। जब वह उठती थी, तब उसके कपड़े अस्त-व्यस्त होते थे। बच्ची से कई बार अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने की बात भी सामने आई है। अब पुलिस आरोपी की पुष्टि करने में जुटी है।

हल्द्वानी में बच्ची से बदनीयती पर बवाल

पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला सामने आते ही शहर में बात आग की तरह फैल गई। पता चलने पर बड़ी संख्या में युवक और छात्र नेता कोतवाली पहुंचने लगे। दोपहर करीब 12 बजे से तीन बजे तक भीड़ कोतवाली में जुटी रही। 

इस बीच एक ओर पुलिस बच्ची से बात करने की कोशिश कर रही थी, वहीं दूसरी ओर युवकों ने कार्रवाई को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस कारण पुलिस और छात्र नेताओं के बीच कहासुनी भी हुई। तीन अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और सीडब्ल्यूसी की टीम ने बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची बयान नहीं दे पाई।

बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आने पर पुलिस ने गंभीरता दिखाई और सादा वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों ने कोतवाली में ही बच्ची से बात की। हंगामा की वजह से बच्ची भी डर गई और कुछ नहीं बता सकी। 

इसके बाद अधिकारियों ने बच्ची को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) कार्यालय भेजा, लेकिन वहां भी बच्ची बयान नहीं दे पाई। आखिर में टीम को पीड़िता के ही घर भेजा गया, यहां देर शाम तक सीडब्ल्यूसी की टीम बच्ची से घटना की जानकारी जुटाने में लगी रही।

आरोपी कौन में उलझी

पुलिस बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक है या कोई बड़ी कक्षा का छात्र पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दो दिन पहले पार्षद को बताई थी बच्ची ने घटना

जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां उसे लेकर स्थानीय निवर्तमान पार्षद के घर पहुंची थीं। जहां बच्ची ने महिला पार्षद से बातचीत के दौरान खेल-कूद करते हुए उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया। कोतवाली पहुंचे छात्रनेता और युवकों ने दो दिन में नवर्तमान महिला पार्षद द्वारा पुलिस को जानकारी नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई। पुलिस ने निवर्तमान महिला पार्षद को भी कोतवाली बुलाया।

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर हुआ हंगामा

कोतवाली पहुंचे छात्र नेता और युवकों ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली लाने की मांग शुरू कर दी। उन्हें शांत कराने के लिए आए कोतवाल उमेश मलिक और नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक नोकझोंक हुई।

मामला गंभीर है, हर पहलू से जांच की जा रही है। स्कूल के स्टाफ से भी बातचीत की गई है। साथ ही शिक्षकों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। फिलहाल बच्ची घटना बताने में असमर्थ है। पुलिस अपने स्तर से जानकारी जुटा रही है। नितिन लोहनी, सीओ हल्द्वानी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें