उम्र दराज खिलाड़ियों ने रस्साकसी में दिखाया दम
सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में टग आफ वार का आयोजन किया गया, जिसमें उम्रदराज महिला खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विपिन बलूनी ने किया। उन्होंने कहा कि यह खेल बच्चों के बीच ज्यादा...

सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में टग आफ वार यानी रस्साकसी का आयोजन नए अंदाज में किया गया। इसमें यूके मास्टर्स के उम्रदराज महिला खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। कार्यक्रम का शुभारंभ बलूनी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्ट विपिन बलूनी ने किया। उन्होंने बताया कि ये काफी पुराना खेल है। लेकिन ज्यादा प्रचलित नहीं है। ये केवल छोटे बच्चों के बीच अक्सर देखने को मिलता है। लेकिन इस बार उम्र दराज खिलाड़ियों ने इसमें दम दिखाया। उन्होंने कहा कि इस खेल को ज्यादा प्रचलित करने के लिए छात्र छात्राओं को इसे खिलाना होगा। उन्हें इसका पूरी तकनीकें सिखाई जाएगी।इसके लिए स्कूल में एक टीम तैयार की जाएगी जो आगामी टग ऑफ वॉर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेगी। यह आयोजन विद्यालय के बच्चों को नए खेलों में प्रतिभाग करने और अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।