दिल्ली में मंदिर निर्माण रुकने का तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने किया स्वागत
उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महापंचायत ने केदारनाथ धाम मंदिर निर्माण रोकने और ट्रस्ट भंग किए जाने का स्वागत किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी के दबाव और सक्रियता को इसका श्रेय दिया। सरकार द्वारा बनाए गए सख्त...
महापंचायत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से बनाए दबाव को दिया श्रेय सख्त कानून बनाए जाने पर भी सरकार का तीर्थ पुरोहितों ने जताया आभार
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
दिल्ली में श्री केदारनाथ धाम ट्रस्ट की ओर से केदारनाथ मंदिर का निर्माण रोकने और ट्रस्ट को भंग किए जाने की पहल का उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महापंचायत ने स्वागत किया। महापंचायत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से बनाए गए दबाव और सक्रियता को इसका श्रेय दिया। सरकार की ओर से बनाए गए सख्त कानून पर भी आभार जताया।
उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल और महासचिव बृजेश सती ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि सीएम धामी के कड़े रुख के बाद केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट दिल्ली ने मंदिर निर्माण न किए जाने का निर्णय लिया। उत्तराखंड स्थित चार धामों के नाम पर किसी भी तरह के मंदिर निर्माण या उसके नाम का दुरुपयोग रोकने को धामी कैबिनेट ने सख्त कानून बनाया। महापंचायत इस कदम का भी स्वागत करती है।
कहा कि मुख्यमंत्री ने ये बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। निश्चित रूप से इन फैसलों से देश के अन्य हिस्सों में चार धामों के नाम से कोई भी मंदिर नहीं बन पाएगा। उन्होंने कहा कि चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों एवं पुजारियों ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की है। उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार धामों के विकास एवं तीर्थ पुरोहितों के हितों में निरंतर कार्य करती रहेगी ।
इसके साथ ही महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा और महा पंचायत के कोषाध्यक्ष पुरूषोतम उनियाल, बद्रीश पंडा पंचायत समिति बदरीनाथ धाम के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत के अध्यक्ष उमेश सती, पंचायत समिति की अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के अध्यक्ष उमेश सती, गंगोत्री तीर्थ महासभा के अध्यक्ष संजीव सेमवाल, मीडिया प्रभारी रजनीकांत सेमवाल, संरक्षक और यमुनोत्री मंदिर समिति सचिव सुरेश उनियाल, केदारनाथ व्यापार संघ के अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी, प्रशांत डिमरी, अनिरुद्ध उनियाल ने सीएम का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।