Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनOpposition Leader Yashpal Arya Condemns Violent Statements Against Rahul Gandhi by BJP Leaders

राहुल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर भड़के आर्य

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा के विधायकों, मंत्रियों के बयानों की निंदा की

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 18 Sep 2024 10:22 AM
share Share

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक, हिंसक और अशिष्ट बयानों का सिलसिला चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से भाजपा के विधायकों और मंत्रियों ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ हिंसक बयान जारी किए हैं। आर्य ने इन बयानों की निंदा की है। बुधवार को मीडिया को जारी बयान में आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के मंत्री, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता को नंबर एक आतंकवादी कह रहे हैं। महाराष्ट्र में सरकार में सहयोगी दल का एक विधायक, नेता प्रतिपक्ष की जुबान काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर रहे हैं। दिल्ली में एक भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक, उनका हश्र दादी जैसा करने की धमकी दे रहे हैं।

आर्य ने कहा कि सत्ताधारी दल का यह राजनीतिक व्यवहार लोकतांत्रिक इतिहास का अशिष्टतम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी से डरती है, क्योंकि उन्होंने उनकी नापाक योजनाओं को विफल कर दिया है। क्योंकि उन्होंने भाजपा को बेनकाब कर दिया है। वे दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, युवाओं और किसानों की आवाज उठाते हैं और सत्ता के सामने सच बोलने का साहस रखते हैं।

आर्य ने पूछा कि क्या भाजपा लोकतंत्र में इस हिंसा और नफरत का समर्थन करती है? भाजपा इन लोगों को पार्टी से क्यों नहीं निकाल रही है? क्या लोकतंत्र में भाजपा नेता विपक्ष के नेता को जान से मारने की धमकी देने वालों का समर्थन कर रहे हैं? भारत में राजनीति इससे ज्यादा निचले स्तर पर नहीं गिर सकती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें