Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनOpposition Leader Warns One Nation One Election Threatens Democracy and Federal Structure

असल मुद्दों से ध्यान भटकाने को वन नेशन वन इलेक्शन: आर्य

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लोकतंत्र और संघीय ढांचे के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से राष्ट्रीय मुद्दों के सामने स्थानीय मुद्दे दब जाएंगे। चुनाव आयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 19 Sep 2024 01:10 PM
share Share

नेता प्रतिपक्ष ने लोकतंत्र की विविधता और संघीय ढांचे को बताया खतरा एक साथ चुनाव कराने से राष्ट्रीय मुद्दों के सामने दब जाएंगे स्थानीय मुद्दे

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

केंद्र सरकार के वन नेशन, वन इलेक्शन को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जनता के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला बताया। इस कदम को लोकतंत्र की विविधता और संघीय ढांचे के लिए भी खतरनाक करार दिया। कहा कि एक साथ चुनाव कराने से राष्ट्रीय मुद्दों के सामने क्षेत्रीय मुद्दे दब जाएंगे।

एक बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मौजूदा समय में चुनाव आयोग चार राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ नहीं करा पा रहा है। ऐसे में वन नेशन वन इलेक्शन कैसे होगा। भाजपा भी जानती है कि ये संभव नहीं है। भाजपा के पास इस प्रस्ताव को लोकसभा से पारित कराने को 362 वोट का जरूरी बहुमत तक नहीं है।

ये फैसला लेते समय केंद्र सरकार ने संवैधानिक बाधाओं की अनदेखी की है। ऐसे प्रयास लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर कर सकते हैं। राज्यों की स्वायतता प्रभावित होगी। इस फैसले को लागू करने को कई संवैधानिक संशोधन करने होंगे। जो एक जटिल प्रक्रिया है। इससे राजनीतिक अस्थिरता भी बढ़ सकती है। ये पूरी तरह संविधान के खिलाफ और लोकतंत्र के प्रतिकूल है। राज्यों में सरकारों के पांच साल का कार्यकाल पूरा न करने भाजपा राष्ट्रपति शासन के माध्यम से राज करना चाहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें