Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनNational Old Pension Restoration Movement Demands Equal Benefits for All Employees

वन नेशन, वन इलेक्शन के साथ शुरू हो वन पेंशन

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन ने केंद्र और राज्य सरकार से सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का एक समान लाभ देने की मांग की है। नेताओं ने वन नेशन, वन पेंशन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पुरानी पेंशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 19 Sep 2024 06:24 AM
share Share

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन ने केंद्र और राज्य सरकार से की मांग एक समान रूप से सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने पर जोर

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन ने वन नेशन, वन इलेक्शन के साथ ही वन नेशन, वन पेंशन शुरू किए जाने की मांग की। एक समान रूप से सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने पर जोर दिया।

एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि केंद्र सरकार का वन नेशन, वन पेंशन का प्रयास सराहनीय है। उम्मीद है कि सरकार अपनी इस मुहिम को वन नेशन, वन पेंशन से भी जोड़ेगी। देश भर के सभी कर्मचारियों को एक समान पेंशन व्यवस्था का लाभ दिया जाए। कहा कि अभी देश में 2005 से पहले के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। 2005 के बाद आए कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम से जोड़ा गया है। अब केंद्र सरकार एक नई पेंशन योजना यूपीएस ले आई है।

महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा कि बेहतर यही होगा कि केंद्र और राज्य सरकारें अब वन नेशन, वन पेंशन की मुहिम पर आगे बढ़ते हुए पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली का फैसला लें। एनपीएस, यूपीएस की बजाय सिर्फ ओपीएस को ही लागू किया जाए। कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली से कम पर अब कुछ भी स्वीकार करने वाले नहीं हैं। ओपीएस का लाभ हर हाल में सभी कर्मचारियों को सुनिश्चित कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें