Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनGovernor Gurmeet Singh Awards Scholarships to Top Students and Supports Educational Institutions

नौ मेधावी छात्र-छात्राओं को मिली पांच लाख से अधिक की छात्रवृत्ति

फोटो - राजभवन में पथ प्रदर्शक कार्यक्रम के तहत राज्यपाल ने बढ़ाया मेधावी विद्यार्थियों

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 4 Sep 2024 11:54 AM
share Share

राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि) ने बुधवार को राजभवन में पथ प्रदर्शक कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स और विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियां प्रदान कीं। इसके अलावा कार्यक्रम में सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। राज्यपाल गुरमीत सिंह की विशेष पहल पर वर्ष 2022 में शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत मेधावी विद्यार्थियों को राज्यपाल विवेकाधीन कोष से छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही हैं। बुधवार को नौ मेधावी छात्र-छात्राओं को पांच लाख 75 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में राज्यपाल की ओर से प्रदेशभर के 19 सामाजिक संस्थाओं एवं संस्थानों को सामाजिक कार्यों एवं शैक्षणिक उन्नयन के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि बच्चों की आर्थिक स्थिति उनके आगे बढ़ने के लक्ष्य में बाधा नहीं बननी चाहिए। राज्यपाल ने प्रदेश के विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं को उनके निःस्वार्थ भाव और जनहित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर द लर्निंग ट्री स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम में सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया, उपसचिव गजेन्द्र दत्त नौटियाल, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव सहित राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें