Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़cyber fraud 92 lakh Rudrapur Udham Singh Nagar district thugs deceived by promising good profits

92 लाख रुपयों की साइबर ठगी, उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में ठगों ने अच्छे मुनाफा का दिया था झांसा

प्रोफाइल में नाम रिया रावत दिख रहा था। मैसेज के जरिए उसने एक निवेश कपंनी का प्रतिनिधि बताया और शेयर मार्केट की जानकारी देते हुए अच्छा मुनाफा कमाने का आश्वासन दिया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, रुद्रपुर, हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
92 लाख रुपयों की साइबर ठगी, उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में ठगों ने अच्छे मुनाफा का दिया था झांसा

साइबर ठगों ने स्कूल संचालक से ठगी कर डाली। साइबर ठगों ने 92 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिे के रुद्रपुर में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर रानीखेत के एक स्कूल संचालक से 92 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। पीड़ित की तहरीर पर शुक्रवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस पंतनगर ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खड़ी बाजार रानीखेत निवासी पंकज कुमार सती पुत्र कैलाश चन्द्र सती ने साइबर क्राइम थाना पुलिस पंतनगर को दी तहरीर में बताया कि वह एक निजी स्कूल के संचालक हैं। बीती 23 फरवरी को उनके व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया। प्रोफाइल में नाम रिया रावत दिख रहा था। मैसेज के जरिए उसने एक निवेश कपंनी का प्रतिनिधि बताया और शेयर मार्केट की जानकारी देते हुए अच्छा मुनाफा कमाने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन नौकरी का ऑफर देकर 15 लाख ठगे, ठगों ने दिया था यह झांसा

उन्होंने ऐप से 18 मार्च से 30 अप्रैल तक चार बैंक खातों से 15 बार ट्रांजेक्शन कर ऐप के जरिए 92,04,775 रुपये के शेयर खरीदे। 6 मई तक रकम नहीं आने पर संपर्क किया तो उनको साइबर ठगी होने का अहसास हुआ। साइबर क्राइम थाना, पंतनगर प्रभारी, अरुण कुमार ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम पुलिस टीम पीड़ित की रकम को साइबर ठगों के बैंक खातों में होल्ड कराने की कोशिश में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें