ऑनलाइन नौकरी का ऑफर देकर 15 लाख ठगे, हरिद्वार में ठगों ने दिया था यह झांसा
अपनी जमा राशि और लाभ वापस पाने के लिए संतोष ने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर 15 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा कर दिए।

उत्तराखंड में ठगों ने एक शातिराना चाल चलकर एक आदमी से 15 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने पीड़ित को ऑनलाइन नौकरी का ऑफर देकर 15 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकयत पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। एक युवक को ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगों ने करीब 15 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह पूरा हैरान करने वाला मामला उत्तराखंड के हरिद्वार में सामने आया है।
सिडकुल पुलिस ने शनिवार को अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में संतोष वर्मा निवासी शिव रतन सिटी, नवोदय नगर, को एक व्हाट्सएप मैसेज मिला जिसमें हिमांशी डे नाम की महिला द्वारा घर बैठे काम कर दैनिक कमाई का झांसा दिया गया।
शुरू में कुछ रुपये निवेश करने पर 40,000 रुपये की कमाई हुई, जिससे वह झांसे में आ गया।
इसके बाद ठगों ने लाभ की राशि निकालने के नाम पर और पैसे जमा करने को कहा। अपनी जमा राशि और लाभ वापस पाने के लिए संतोष ने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर 15 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा कर दिए। अंत में क्रेडिट स्कोर का हवाला देकर चार लाख और मांगे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।