Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Congress Kedarnath Raksha Yatra will start again state president Karan Mahara told date

कांग्रेस की केदारनाथ रक्षा यात्रा फिर से होगी शुरू, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताई तारीख

  • उत्तराखंड कांग्रेस ने दिल्ली के केदारनाथ मंदिर निर्माण, केदारनाथ मंदिर से सोना चोरी जैसे कई मामलों को लेकर 24 जुलाई से केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरुआत हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ की थी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 09:25 AM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस की द्वितीय चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में 12 सितंबर से फिर शुरू होने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 

यात्रा में पार्टी के सभी बड़े नेताओं को भाग लेने के लिए पीसीसी अध्यक्ष माहरा की ओर से आमंत्रण भेजा गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने मंगलवार को बताया कि 11 सितंबर को अध्यक्ष माहरा के नेतृत्व में यात्रा में शामिल होने वाले कार्यकर्ता देहरादून से रुद्रप्रयाग स्थित सीतापुर पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। 

इसके बाद अगले दिन 12 सितंबर को सीतापुर में कांग्रेस सेवादल की ओर से ध्वजारोहण के बाद यात्रा प्रारंभ होगी, जो शाम को केदारनाथ पहुंचेगी। अगले दिन 13 सितंबर को केदारनाथ धाम में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना के बाद ध्वजारोहण और तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।

यात्रा में शामिल होने के लिए अध्यक्ष माहरा की ओर से प्रभारी कुमारी शैलजा, दोनों सह प्रभारी परगट सिंह, सुरेंद्र कुमार, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह सहित सभी विधायकों और अन्य नेताओं को आमंत्रण पत्र भेजा गया है।

बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस ने दिल्ली के केदारनाथ मंदिर निर्माण, केदारनाथ मंदिर से सोना चोरी जैसे कई मामलों को लेकर 24 जुलाई से केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरुआत हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ की थी। पैदल यात्रा का समापन गढ़वाल भ्रमण करते हुए केदारनाथ मंदिर में होना था। लेकिन 31 जुलाई को केदारघाटी में आई आपदा के कारण यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें