Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Cold increased after snowfall in Badrinath weather forecast for next three days Uttarakhand Kedarnath Gangotri

बदरीनाथ में बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड, केदारनाथ-गंगोत्री समेत उत्तराखंड का यह है अगले तीन दिन का मौसम पूर्वनुमान

  • मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड में 21 से 24 सितंबर तक फिर से बारिश का दौर चलेगा। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथोरागढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश के आसार है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 05:27 AM
share Share

उत्तराखंड में दो दिन बारिश से राहत रहने वाली है, लेकिन फिर उसके बाद बारिश का दौर शुरू होगा। बदरीनाथ धाम में गुरुवार सुबह बर्फबारी हुई। नीलकंठ और नर नारायण पर्वत पर ताजा बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई। 

रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ और उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री-यमुनोत्री धामों में भी बारिश पर पूर्वानुमान जारी किया गया है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। 

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड में 21 से 24 सितंबर तक फिर से बारिश का दौर चलेगा। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथोरागढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश के आसार है। 

इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है। 19 और 20 सितंबर को इसी तरह का मौसम रहेगा। 21 सितंबर से मौसम में बदलाव होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 

देहरादून में लगातार बारिश से आठ डिग्री गिरा पारा

देहरादून में लगातार दो दिन हल्की बारिश से पारा 24 घंटे में आठ डिग्री नीचे गिर गया। दून में जहां मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 33.2 डिग्री दर्ज किया गया था। बुधवार को तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

देहरादून में बुधवार को दिनभर हल्की से मध्यम बारिश होती रही। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश के आसार है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 19 और 20 सितंबर को इसी तरह का मौसम रहेगा। 21 सितंबर से मौसम में बदलाव होगा।

केदारनाथ भेजे 7000 तीर्थयात्री

केदारनाथ धाम की यात्रा में मौसम लगातार मुश्किलें पैदा कर रहा है। मंगलवार रात से हो रही बारिश के चलते बुधवार को यात्री सुरक्षा के चलते प्रशासन और पुलिस ने सोनप्रयाग में तीन घंटे यात्रियों को रोके रखा। मौसम अनुकूल होते ही सुबह 9 बजे बाद करीब 7 हजार यात्रियों को केदारनाथ भेजा गया।

केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या में अब लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को केदारनाथ धाम में 4363 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए जबकि इस सीजन में अब तक कुल 11,39,694 तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। 

मंगलवार रात से हो रही बारिश के चलते सोनप्रयाग में भूस्खलन जोन पर खतरा बना है जिसके चलते प्रशासन और पुलिस ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए तीन घंटे यात्रियों को रोके रखा। मौसम अनुकूल होने पर ही सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए यात्रियों की आवाजाही कराई गई।

दूसरे चरण की यात्रा शुरू होते ही चारधाम यात्रा के लिए 17 दिन में ही 2.70 लाख तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इधर, कोतवाली निरीक्षक सोनप्रयाग देवेंद्र असवाल ने बताया कि रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह भी जारी रही जिससे यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से 9 बजे केदारनाथ के लिए भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें