CM धामी पर इगास पर गर्माएंगे चुनावी माहौल, बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल भी होंगी साथ
- मुख्यमंत्री धामी मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बाद रुद्रप्रयाग मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर स्यालसौड़ नामक स्थान पर चुनावी जन
केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर केदारघाटी में चुनावी गरमाहट के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को प्रचार अभियान को गति देने पहुंच रहे हैं, वहीं वह वोटरों को इगास की शुभकामनाएं भी देंगे।
बता दें कि विधायक रही शैलारानी रावत के निधन के बाद सीएम ने नए विधायक न चुने जाने तक स्वयं को विधायक प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र के विकास का जिम्मा लिया था। केदारघाटी के लोगों के बीच इगास की शुभकामनाएं देने के लिए सीएम स्यालसौड़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बाद रुद्रप्रयाग मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर स्यालसौड़ नामक स्थान पर चुनावी जनसभा करेंगे। चुनाव के लिए बचे शेष 7 दिनों में मुख्यमंत्री की इस सभा को भाजपा काफी महत्वपूर्ण मान रही है।
दिवंगत शैलारानी के निधन के बाद धामी निरंतर केदारघाटी का दौरा करते रहे हैं। 31 जुलाई लिंचौली आपदा के बाद सीएम तीन बार केदारघाटी आ चुके हैं जबकि एक बार अगस्त्यमुनि आए हैं।
दो बार सीएम केदारनाथ धाम पहुंचे। जबकि उप चुनाव के लिए पूर्व विधायक आशा नौटियाल को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके नामांकन में ऊखीमठ पहुंचे थे। इस तरह सीएम करीब 7 बार केदारघाटी आ चुके हैं। आज सीएम का करीब आंठवा दौरा है। सीएम के दौरे से भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।