Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतWater Crisis in Sukhi Dhang Area Amid Power Outages

सुखीढांग, धूरा, श्यामलाताल में फिर से बिजली गुल

चम्पावत के सूखीढांग क्षेत्र में बिजली गुल होने से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। एक सप्ताह से पानी नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हैं। 10,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं। स्थानीय समिति ने जल और विद्युत...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 19 Sep 2024 12:11 PM
share Share

चम्पावत, संवाददाता। आपदा की मार झेल रहे सूखीढांग क्षेत्र में लोगों को पीने तक को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। सूखीढांग, धूरा और श्यामलाताल क्षेत्र में बिजली गुल होने से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने वाली पम्पिंग पेयजल योजना के ठप होने से एक सप्ताह से पानी का संकट बना है। क्षेत्र के दूरस्थ गांव बुड़म, कठौल, श्रीब्यानधुरा धाम, सुकनी, मथियाबांज, अमगढ़ी, तलियाबांज, नौलापानी, झालाकुडी, चल्थी, सिलाड़, सिन्याडी, बृजनगर, सुखीढांग, आमखर्क, धूरा, चौड़ाकोट, बयाला, गजार, बमनजौल, जौल, सियाला, कांडा, निगाली आदि गांव अंधेरे में डूबे हैं। उधर एक सप्ताह से नलों से एक बूंद पानी नहीं टपका है। इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र की 10 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है। तल्ला पाल विलौन क्षेत्र संघर्ष समिति के संयोजक पंडित शंकर जोशी ने शीघ्र पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। यूपीसीएल के ईई विजय कुमार सकारिया ने बताया कि क्षेत्र में क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है। जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें