Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़BJP leader Mukesh Bora absconds after raping widow molesting minor non bailable warrant issued

BJP नेता मुकेश बोरा विधवा महिला से रेप और नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद फरार, जारी हुआ गैर जमानती वारंट

  • बीजेपी नेता मुकेश बोरा के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। लालकुआं कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि आरोपी बोरा के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी हो चुका है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, लालकुआं/हल्द्वानी, हिन्दुस्तान टीमTue, 10 Sep 2024 06:19 AM
share Share

रेप के मामले और पॉक्सो ऐक्ट में आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ हल्द्वानी कोर्ट ने सोमवार को गैर जमानती वारंट जारी किया। बोरा पर महिला कर्मी से दुष्कर्म करने और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप है। 

बोरा के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। लालकुआं कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि आरोपी बोरा के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी हो चुका है। 

उन्होंने बताया कि बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह और हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें गठित की हैं। कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी मुकेश बोरा फरार है। 

कोर्ट भी इस मामले का संज्ञान ले चुकी है। उधर, गंभीर आरोपों के चलते आठ दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों में आक्रोश है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को बोरा के दुग्ध संघ के करीबी कर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया और कई घंटे पूछताछ की। 

पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी के कई अन्य करीबियों से भी सख्ती से पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि फरार बीजेपी नेता को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें