Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़big change in government hospitals patients will get this facility

सरकारी अस्पतालों में होने वाला यह बड़ा बदलाव, मरीजों को मिलेगी यह सुविधा

  • स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग में बजट खर्च की भी समीक्षा की और विभिन्न योजनाओं में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 10:30 AM
share Share

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में भर्ती मरीजों को हर दिन अलग रंग की बेड शीट मिलेगी। वार्डों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से सोमवार को यह निर्देश दिए गए।

इसके अलावा अस्पतालों की बिल्डिंग का एक ही कलर कोड तय करने को कहा गया है।स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सोमवार को विधानसभा में विभाग के अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमैट्रिक व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने, तीन साल में कर्मचारियों का पटल बदलने, जिला अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में खराब पड़े वाहनों की नीलामी जिला स्वास्थ्य समिति के स्तर पर कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग में बजट खर्च की भी समीक्षा की और विभिन्न योजनाओं में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने अस्पतालों में दवा व उपकरण खरीद की प्रक्रिया भी तेज करने को कहा। बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार, मिशन निदेशक, स्वाति भदौरिया, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ आशुतोष सयाना मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें