Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरShiv Mahapuran Katha Concludes with Grand Feast and Krishna Leela at Thaneshwar Mahadev Temple

शिव महापुराण सुनने उमड़ रही लोगों की भीड़

तहसील के थानेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा जारी है। आज विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन होगा। इस अवसर पर कृष्ण लीला का दृश्य लोगों को बहुत पसंद आया। व्यास पंडित ललित मोहन पांडेय ने भगवान शिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 26 Aug 2024 11:42 AM
share Share

तहसील के थानेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा जारी है। कथा सुनने भक्तों की काफी भीड़ उमड़ रही है। आज विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन होगा। इस मौके पर कृष्ण लीला के दृश्य ने लोगों का मन मोह लिया। कथा वाचन के दौरान विशाल भक्त समुदाय को संबोधित करते हुए व्यास पंडित ललित मोहन पांडेय ने कहा कि भगवान शिव का परिवार प्रेम, एकता और सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लोगों को भगवान शिव के परिवार से सीख लेनी चाहिए। एक दूसरे को कभी हानि नहीं पहुंचानी चाहिए, आपस में मिल-जुलकर रहना चाहिए। मंदिर कमेटी के सदस्य अनिल नेगी ने बताया कि आज विशाल भंडारे व हवन यज्ञ के साथ कथा का समापन होगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। इस दौरान यजमान मनीष जोशी, मीना जोशी, गोविंद सिंह कठायत, वीर बहादुर बुड़ाथोकी, सतीश जोशी, पुजारी प्रेम गिरी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें