Freedom Fighters Heirs Demand Increased Family Pension and Scholarships कुटुंब पेंशन राशि दस हजार करने की मांग, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsFreedom Fighters Heirs Demand Increased Family Pension and Scholarships

कुटुंब पेंशन राशि दस हजार करने की मांग

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक में कुटुंब पेंशन 10,000 रुपए करने की मांग की गई। साथ ही, छात्रवृत्ति बहाल करने, आश्रितों को 5% आरक्षण और परिचय पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया। ब्लॉक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 26 Sep 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on
कुटुंब पेंशन राशि दस हजार करने की मांग

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की यहां आयोजित बैठक में कुटुंब पेंशन कम से कम दस हजार रुपए करने की मांग की गई। इस मौके पर तय किया गया कि छह अक्टूबर को बैठक कर गरुड़ ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। बैजनाथ में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारियों के पौत्र, पुत्री, पुत्रों की छात्रवृत्ति बहाल की जाए। आश्रितों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाए, प्रथम पीढी़ के पुत्र-बहु को परिचय पत्र जारी किए जाएं। तय किया गया कि ब्लाक स्तर पर सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शेखरानंद पांडेय, देवेंद्र सिंह नेगी, मोहन चंद्र पंत, दीवान सिंह नेगी, मंगल सिंह रावत, मोहन चंद्र जोशी, बलवंत सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह परिहार, गिरीश चंद्र जोशी आदि उत्तराधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।