Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Asif raped Hindu girl by luring her into trap of love how disgusting secret revealed father of one child

आसिफ ने हिंदू लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर किया रेप, 1 बच्चे के पिता का ऐसे खुला घिनौना राज

  • आसिफ से उसकी जान पहचान हो गई। पहाड़ घूमने के बहाने वह एक बार लोहाघाट आ गया। इसी दौरान उसने युवती से बातचीत और करीबियां बढ़ानी शुरू कर दी, लेकिन अपनी असली पहचान युवती से छिपाए रखी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, लोहाघाट, हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 09:12 AM
share Share

हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाने तथा भरोसे में लेने के लिए आसिफ दो-तीन बार लोहाघाट आया था। युवती को उसने अपना नाम नितिन बताया था। करीबियां बढ़कार वह बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ भगा ले गया। 

बताया गया है कि आसिफ पूर्व में भी एक युवती को प्रेमजाल में फंसा चुका है। पहले से शादीशुदा आसिफ एक बच्चे का बाप है। सूत्रों के अनुसार युवती का एक रिश्तेदार वृंदावन की एक दुकान में काम करता था। 

जहां आसिफ से उसकी जान पहचान हो गई। पहाड़ घूमने के बहाने वह एक बार लोहाघाट आ गया। इसी दौरान उसने युवती से बातचीत और करीबियां बढ़ानी शुरू कर दी, लेकिन अपनी असली पहचान युवती से छिपाए रखी। 

इसी बीच मौका पाकर वह युवती को अपने साथ ले जाने के लिए लोहाघाट आ गया। होटल में ठहरकर उसने होटल स्वामी को भी विश्वास में लिया। साथ ही किराए पर एक स्कूटी भी ले ली। सूत्रों के मुताबिक युवती को आसिफ ने अपना नितिन बताता रहा। 

यह भी जानकारी मिली है कि आसिफ इससे पहले भी एक युवती को प्रेमजाल में फंसाने के बाद उससे शादी कर चुका है। उसका एक बच्चा भी है। पूछताछ में पुलिस को उसके कारनामों के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं। बताया जा रहा है कि उसने अपने आधार कार्ड में भी अपने पिता के स्थान पर अपने ससुर का नाम अंकित किया है।

पीड़ित युवती ने लगाए कई आरोप

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आसिफ अपनी असली पहचान छिपाकर तथा शादी का झूठा झांसा देकर उसे बहला-फुसला कर अपने साथ वृंदावन ले गया। युवती का कहना है कि पुलिस टीम ने वृंदावन में जब आरोपी के बैग की तलाशी ली, तब बैग से बरामद दस्तावेजों के आधार पर उसके सही नाम और पते की जानकारी हुई।

खूना के पास झाड़ियों में छिपाई स्कूटी

आरोपी आसिफ की तलाशी लेने पर उसके बैग से एक दोपहिया वाहन की चाबी, आधार कार्ड और डीएल मिला। जिसमें उसका नाम आसिफ दर्ज था। दोपहिया वाहन की चाबी के संबंध में पूछे जाने पर आसिफ ने बताया कि उसने लोहाघाट गैस गोदाम से स्कूटी चोरी की थी, जिसे उसने खूना बोरा के रोडवेज स्टैंड के पास झाड़ियों में छिपा दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खूना बोरा से स्कूटी को बरामद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें