Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Another criminal involved in Haridwar jewelery showroom robbery arrested gang leader absconding from police custody

हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती में शामिल एक और बदमाश गिरफ्तार, पुलिस गिरफ्त से गैंगलीडर अभी भी फरार

  • हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में हुई करोड़ों रुपयों की डकैती में एक और बदामश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन, डकैती में शामिल गैंगलीडर अभी भी पुलिस की गिरफ्त बाहर है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 05:43 AM
share Share

हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों रुपयों की डकैती में शामिल एक और बदमाश को पुलिस ने बुधवार देर रात यमुनानगर (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया। उससे साढ़े तेरह हजार रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। 

बीती एक सितंबर को रानीपुर मोड़ स्थित ज्वेलरी शोरूम में पांच बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया था। इस घटना में शामिल एक बदमाश को तीन दिन पहले पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। 

इसके अगले दिन, उसके दो और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शेष दो बदमाशों की तलाश जारी थी। पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर रुड़की कोतवाली पुलिस की एक टीम ने अमन कंबोज निवासी गांव पिंडी, फिरोजपुर, पंजाब को यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ में सामने आया कि डकैती के बाद अमन को 50 हजार रुपये मिले थे। बाकी हिस्सा बंटवारे के बाद मिलना था। अमन ने इस रकम में से 25 हजार रुपये का मोबाइल फोन खरीदा था। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एक बदमाश फरार है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश हो चुका ढेर

ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की डकैती में एक बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो चुका है। विगत दिनों पुलिस को मिली एक पुख्ता सूचना पर बदमाशों के घेराबंदी की गई थी। पुलिस टीम ने जब बदमाशों को सरेंडर करने को कहा तो पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर हो गया।

ज्वेलरी शोरूम डकैती में शामिल गैंगलीडर फरार

ज्वेलरी शोरूम में शामिल गैंगलीडर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। डकैती में शामिल अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन गैंगलीडर सुभाष अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो फरार गैंगलीडर को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस की टीमें दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें