Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Anger against Mohammad Aamir did not stop he did this shameful act on social media on Almora bus accident

मोहम्मद आमिर के खिलाफ नहीं थमा गुस्सा, अल्मोड़ा बस एक्सीडेंट पर सोशल मीडिया पर की यह शर्मनाक हरकत

  • अल्मोड़ा बस दुघर्टना में मारे गए लोगों के प्रति सोमवार को मोहम्मद आमिर द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद लोगों में उबाल देखा गया। लोगों ने प्रदर्शन कर आमिर का पुतला भी फूंका।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, बीरोंखाल, हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 07:04 PM
share Share

अल्मोड़ा बस एक्सीडेंट में मारे गए लोगों के प्रति सोमवार को मोहम्मद आमिर द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद लोगों का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जमकर धरना-प्रदर्शन करते हुए आमिर का पुतला फूंका।

आक्रोशित लोगों ने आमिर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। विदित हो कि दो दिन पहले पौड़ी से चलकर नैनीताल जिले के रामनगर जा रही एक बस अल्मोड़ा जिले में गहरी खाई में गिर गई थी।

बस हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 25 लोग घायल हो गए थे। सल्ट अल्मोड़ा मरचूला कूपी बैंड में हुई बस दुघर्टना में मारे गए लोगों के प्रति सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट अपलोड़ करने वाले आरोपी मोहम्मद आमिर के खिलाफ लोगों का गुस्सा नहीं थम रहा है।

बुधवार को जय कालिंका मां टैक्सी-मैक्सी यूनियन बीरोंखाल ने तीलू रौतेली मूर्ति से बीरोंखाल बाजार होते हुए बैजरों तक रैली निकाल आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन के अध्यक्ष संजय धौलाखंडी ने कहा कि आरोपी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर बस हादसे की गलत वीडियो सोशल मीडिया डाली गई।

इससे बीरोंखाल, धुमाकोट, स्यूंसी, मैठाणाघाट, रसिया महादेव, दुनांऊ, बैजरों क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश हैं। क्षेत्र के लोंगों ने पुलिस प्रशासन से की कि आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाए। पुलिस आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। प्रदर्शन करने वालों में तेजपाल सिंह, गिरीश, अनिल डिमरी, कुलदीप नेगी, रणवीर सिंह, मनोज रावत, दिनेश नेगी आदि मौजूद रहे।

बीरोंखाल टैक्सी यूनियन ने आमिर के खिलाफ रैली निकाली

अल्मोड़ा बस दुघर्टना में मारे गए लोगों के प्रति सोमवार को मोहम्मद आमिर द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद लोगों में उबाल देखा गया। गलत पोस्ट अपलोड़ कर दी। जिससे लेकर बुधवार को जय कालिंका मां टैक्सी-मैक्सी यूनियन बीरोंखाल ने तीलू रौतेली मूर्ति से लेकर बीरोंखाल बाजार होते हुए बैजरों तक रैली निकाल कर आमिर के खिलाफ नारेबाजी करी।

जय कालिंका मां टैक्सी-मैक्सी यूनियन बीरोंखाल अध्यक्ष संजय धौलाखंडी ने कहा कि आमिर द्वारा अपने फेसबुक पोस्ट पर बस हादसे की गलत वीडियो सोशल मीडिया डाली गई इससे बीरोंखाल,धुमाकोट,स्यूंसी,बीरोंखाल,मैठाणाघाट,रसियामहादेव,दुनांऊ,बैजरों क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश हैं।

क्षेत्र के लोंगों ने पुलिस प्रशासन से मांग करी कि उसे कड़ी सजा दिलाई जाया। प्रदर्शन करने वालों में जेटी,तेजपाल सिहं,गिरीश,अनिल डिमरी,कुलदीप नेगी,रणवीर सिहं,मनोज रावत,दिनेश नेगी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें