Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाWomen s Jhoda Singing Competition at Nanda Mahotsav Attracts Crowds

रानीखेत में पारंपरिक झोड़ा गायन ने मोहा मन

नंदा महोत्सव के अवसर पर महिलाओं की झोड़ा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया, जिससे दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रतियोगिता में पारंपरिक झोड़ा गायन का प्रदर्शन हुआ,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 19 Sep 2024 04:33 PM
share Share

नंदा महोत्सव के उपलक्ष्य पर यहां गुरुवार की देर शाम महिलाओं की झोड़ा गायन प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्रों से एक दर्जन से अधिक झोड़ा गायक महिलाओं की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता देखने के लिए खासी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम तक वहां पारंपरिक झोड़ा गायन की धूम मची रही। महोत्सव में झोड़ा नृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। महिलाओं ने झोड़ा गायन के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चौकोटेकि पारवती तीलै धारो बोला बलि सहित तमाम पारंपरिक झोड़ों का गायन किया गया। प्रतियोगिता में कई महिला टीमों ने शिरकत कर प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता में उत्तराखंड की लोक संस्कृति के दीदार हुए। सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष विमल सती, नंदा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अंशुल साह, संरक्षक हरीश साह, दीपक पंत सहित तमाम लोगों ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें