Water Crisis in Risikan Valley Villagers Demand Immediate Action पेयजल संकट::: रिश्कन घाटी में पानी को लेकर मचा हाहाकार, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsWater Crisis in Risikan Valley Villagers Demand Immediate Action

पेयजल संकट::: रिश्कन घाटी में पानी को लेकर मचा हाहाकार

द्वाराहाट में लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन पेयजल संकट::: रिश्कन घाटी में को लेकर मचा हाहाकार पेयजल संकट::: रिश्कन घाटी में को लेकर मचा हाहाकार

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 15 May 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
पेयजल संकट::: रिश्कन घाटी में पानी को लेकर मचा हाहाकार

द्वाराहाट, संवाददाता। ब्लॉक के रिश्कन घाटी क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। 14 गांव के लोगों को पानी के लिए जल स्रोतों एवं नौलों के सहारे दिनचर्या चलानी पड़ रही है। गुरुवार को लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश से क्षेत्र की तीन से ज्यादा पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई थी। ग्रामीण पेयजल के लिए तरस रहे हैं। लगभग 13-14 गांव के लोग पानी के लिए परेशान हैं। कहना था कि खलना, सुवाली, बेढुली पेयजल योजनाओं में पाइपलाइन, हेड आदि को भारी नुकसान हुआ है।

विभागीय अधिकारी धनराशि स्वीकृत होने की बात कर पल्ला झाड़ रहे हैं। जल जीवन मिशन के कार्य भी असंतोषजनक हैं। ग्रामीणों ने पूर्व में भी शिकायत की गई थी, लेकिन जल निगम अभी तक जल संस्थान को योजना स्थानांतरित नहीं कर पाया। ग्रामीणों ने मांग की है कि तत्काल योजनाओं को ठीक किया जाए। जिससे कि एक दर्जन से ज्यादा गांवों को पानी की आपूर्ति हो सके। यहां रिश्कन घाटी संघर्ष समिति अध्यक्ष हरवंश बिष्ट, जीवन सिंह, रमेश पुजारी, नवीन काण्डपाल, शेर सिंह, महेश पंत आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।