Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsSangam Yatra Begins from Ramganga s Origin Community Involvement and Discussions
आज से शुरू होगी स्त्रोत से संगम यात्रा
रामगंगा के उद्गम से संगम यात्रा आज से शुरू हो रही है। रविवार को हुई बैठक में यात्रा मार्ग, पड़ने वाले गांव, रात्रि विश्राम और जनसंवाद स्थलों की जानकारी साझा की गई। इस बैठक में कई स्थानीय नेता और संगठन...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 11 May 2025 05:27 PM

इन्हेयर व हिमगिरी की ओर से आज से रामगंगा के उद्गम से स्रोत से संगम यात्रा शुरू होगी। इसको लेकर रविवार को बैठक में चर्चा कर यात्रा मार्ग में पड़ने वाले गांव, रात्रि विश्राम व जनसंवाद वाले स्थलों आदि की जानकारी दी गई l यहां चिन्मय शाह, गजेंद्र रौतेला, हर्ष, चंदन डांगी, सुनील शर्मा, शंकर बिष्ट, डॉ. प्रभाकर त्यागी, दीपा तिवारी, हेम कांडपाल, आकांक्षा, नंद किशोर भट्ट, दया भट्ट, हिमांशु, पुष्पा डांगी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।