आज से शुरू होगी स्त्रोत से संगम यात्रा
रामगंगा के उद्गम से संगम यात्रा आज से शुरू हो रही है। रविवार को हुई बैठक में यात्रा मार्ग में पड़ने वाले गांवों, रात्रि विश्राम स्थलों और जनसंवाद के स्थानों पर चर्चा की गई। लोगों ने पिछली यात्राओं के...

इन्हेयर व हिमगिरी की ओर से आज से रामगंगा के उद्गम से स्रोत से संगम यात्रा शुरू होगी। इसको लेकर रविवार को बैठक में चर्चा कर यात्रा मार्ग में पड़ने वाले गांव, रात्रि विश्राम व जनसंवाद वाले स्थलों आदि की जानकारी दी गई l लोगों ने पिछली यात्रा के अनुभव भी साझा किए। यहां चिन्मय शाह, गजेंद्र रौतेला, हर्ष, चंदन डांगी, सुनील शर्मा, शंकर बिष्ट, डॉ. प्रभाकर त्यागी, दीपा तिवारी, हेम कांडपाल, आकांक्षा, नंद किशोर भट्ट, दया भट्ट, हिमांशु, पुष्पा डांगी, मनोज माहेश्वरी, रिंकी पंत, खीमा देवी, कमला देवी, ममता देवी, मंजू भंडारी, गीता बिष्ट, अभिषेक वर्मा, विक्रम आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।