Quick Action Saves Chilyanola from Forest Fire Threat आबादी की तरफ बढ़ रही आग पर पाया काबू, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsQuick Action Saves Chilyanola from Forest Fire Threat

आबादी की तरफ बढ़ रही आग पर पाया काबू

रानीखेत के चिलियानौला में जंगल की आग तेजी से आबादी की ओर बढ़ रही थी, लेकिन अग्निश्मन की टीम ने तुरंत आग पर नियंत्रण पा लिया। आग अराजकता तत्वों द्वारा लगाई गई थी। फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 18 May 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
आबादी की तरफ बढ़ रही आग पर पाया काबू

रानीखेत। चिलियानौला में जंगल की आग तेजी से आबादी की और बढ़ रही थी। अग्निश्मन की टीम ने तत्काल आग पर नियंत्रण पा लिया। बताया जा रहा है कि अराजकता तत्वों ने रविवार कि सुबह पालिका के पास स्थित जंगल में आग लगा दी। कुछ देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड कि टीम मौक़े पर पहुंच गई। जंगल के पास आबादी क्षेत्र है। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। फायर टीम में एलएफएम योगेश कुकशाल, बलवंत नौलिया, अरविंद कुमार, विक्रांत सिंह दिनेश सिंह भास्कर चंद आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।