Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाLocal MLA Inspects Disaster-Affected Sub-District Hospital Calls for Long-term Planning

भूस्खलन रोकने के लिए योजना बनाएं इंजीनियर: नैनवाल

क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने आपदा प्रभावित उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और दीर्घकालिक योजना बनाने के निर्देश दिए। विधायक ने मरीजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 19 Sep 2024 03:00 PM
share Share

क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने गुरुवार को आपदा प्रभावित उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने लोनिवि के अभियंताओं और अस्पताल प्रशासन को दीर्घकालिक योजना बनाने, ड्रेनेज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। विधायक ने अस्पताल के प्रभावित परिसर तथा नीचे मीना बाजार का निरीक्षण किया। बाद में अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक की। मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि आपदा से अस्पताल परिसर को खासा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा दीवार के लिए शीघ्र डीपीआर शासन को भेज दी जाएगी। अभियंताओं को उन्होंने भूस्खलन रोकने के लिए दीर्घकालिक योजना बनाने के निर्देश दिए। बाद में मरीजों का हालचाल भी जाना। विधायक ने कहा कि कल शुक्रवार से ओपीडी में दो काउंटर लगाए जाएंगे। विधायक ने बताया कि वेस्ट सामग्री के निस्तारण के लिए अलग स्थान ढूंढना होगा। मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद, सीएमएस डॉ संदीप दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन पंत, रामेश्वर गोयल, मोहन नेगी, विनोद भार्गव, राम सिंह रावत, मुकेश पांडे, तरुण जोशी, ध्यान सिंह नेगी, दर्शन बिष्ट, संदीप गोयल, सीकेएस बिष्ट, दिनेश अग्रवाल, पावस जोशी, ललित भगत, तरुण जोशी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें