Excitement as SSJ University Begins Semester Exams in Almora एसएसजे में परीक्षाएं शुरू, पहले दिन 661 उपस्थित, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsExcitement as SSJ University Begins Semester Exams in Almora

एसएसजे में परीक्षाएं शुरू, पहले दिन 661 उपस्थित

एसएजे विवि में गुरुवार से सम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू एसएजे विवि में गुरुवार से सम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू एसएजे विवि में गुरुवार से सम सेमेस्टर परीक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 15 May 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
एसएसजे में परीक्षाएं शुरू, पहले दिन 661 उपस्थित

अल्मोड़ा, संवाददाता। एसएसजे विवि के सभी कॉलेजों और परिसरों में गुरुवार से सम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह रहा। अल्मोड़ा परिसर में पहले दिन 661 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। गुरुवार को पहले दिन परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। पहली पाली में बीए चतुर्थ सेमेस्टर अंग्रेजी साहित्य, कुमाऊंनी भाषा, बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर और बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर वानिकी व सांख्यिकी की परीक्षा हुई। अल्मोड़ा एसएसजे परिसर में पहली पाली की परीक्षा में कुल 452 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से 447 ने परीक्षा दी। वहीं, पांच अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हुई।

इसमें कुल पंजीकृत 220 में से 214 ने परीक्षा दी और छह छात्र परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। वहीं, विवि कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा कक्षों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने आदि के निर्देश दिए। वहीं, रसायन विज्ञान विभाग की प्रयोगशाला, फार्मेसी कक्ष की भी व्यवस्थाओं को जांचा। यहां परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. सुशील कुमार जोशी, प्रो. रुबीना अमान, डॉ. साक्षी तिवारी आदि रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।