Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़After Diwali 2024 air quality in Uttarakhand deteriorated AQI of Dehradun Kashipur Rishikesh is worse

दिवाली 2024 के बाद उत्तराखंड में बिगड़ी आबोहवा, देहरादून, काशीपुर-ऋषिकेश का AQI ज्यादा खराब

  • दिवाली 2024 के बाद उत्तराखंड के कई शहरों में एक्यूआई का स्तर बढ़ा है। देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर आदि शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून/हल्द्वानी, हिन्दुस्तान टीम।Sat, 2 Nov 2024 09:45 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में दीपावली की रात प्रदूषण सामान्य से तीन गुना तक बढ़ गया। प्रमुख शहरों में 31 अक्तूबर की रात एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके पीछे पटाखों का धुआं मुख्य कारण रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देहरादून में 31 अक्तूबर की शाम चार बजे से शुक्रवार शाम चार बजे के बीच औसत एक्यूआई 269 रहा, जो सामान्य दिनों में 90 से 95 तक रहता है।

काशीपुर में औसत एक्यूआई 269 दर्ज किया गया। यहां भी सामान्य तौर पर एक्यूआई 90 तक रहता है। ऋषिकेश में जहां सामान्य दिनों में एक्यूआई 45 तक रहता है, लेकिन दीपावली के दरमियान 24 घंटे में औसत एक्यूआई 175 दर्ज किया गया।

पहाड़ की आबोहवा भी बिगड़ी : पहाड़ी जिलों में भी पटाखों के धुएं से हवा की गुणवत्ता में कमी आई। नई टिहरी में दीवाली पर औसत एक्यूआई 93 तक चला गया, जो सामान्य दिनों में 40 तक रहता था।

नैनीताल में छोटी दीवाली की रात यानी 30 अक्तूबर से 31 अक्तूबर की सुबह आठ बजे औसत एक्यूआई 103 तक पहुंच गया, जो सामान्यत: 50 से 60 रहता था। हल्द्वानी में सामान्य दिनों के मुकाबले प्रदूषण 20 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक ज्यादा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रदूषण कम है।

हरिद्वार में 241, रुड़की में 233 एक्यूआई : दीपावली के दिन सामान्य दिनों के मुकाबले हरिद्वार में प्रदूषण का स्तर 211 (एक्यूआई) रहा। पिछले साल के मुकाबले इस बार प्रदूषण का स्तर 30 (एक्यूआई) कम रहा। पिछले साल हरिद्वार में प्रदूषण का औसतन स्तर 241 रहा था। वहीं, रुड़की में 29 अक्तूबर को एक्यूआई 155 दर्ज किया गया, जो 31 अक्तूबर 233 तक पहुंच गया था।

श्रीनगर में दोगुना से ज्यादा रहा प्रदूषण : श्रीनगर गढ़वाल में वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य दिनों के मुकाबले दोगुने से ज्यादा रहा। यहां दीवाली पर औसत एक्यूआई 120 रहा, जो पिछले साल 130 तक था। जबकि, यहां सामान्य दिनों में एक्यूआई 45 से 55 तक रहता है।

ऋषिकेश में पिछले साल से ज्यादा रहा प्रदूषण

काशीपुर और ऋषिकेश में पिछली दीपावली के मुकाबले प्रदूषण इस बार ज्यादा रहा। दून में पिछली दिवाली के मुकाबले औसत प्रदूषण चार अंक घटा। पिछले साल दीपावली की रात काशीपुर में औसत एक्यूआई 205 था, वो इस बार 269 दर्ज किया गया।

ऋषिकेश में पिछली दीपावली पर एक्यूआई 63 था, जो इस बार औसतन 175 रहा। दून में पिछले साल दीपावली पर औसत एक्यूआई 272 था, इस बार 269 रहा। रुद्रपुर में सामान्य दिनों के मुकाबले दीपावली के दिन प्रदूषण का स्तर 158 अधिक रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें